Volvo एक कार बनाने वाली कंपनी है यह कंपनी दुनिया की सबसे सैफ कार बनाती है इस कंपनी ने ab इलेक्ट्रिक कार बनाने में भी अपने कदम रख दिए है अगर इस कंपनी की कार को देखा जाए तो बह काफी महेंगी होती है अगर आप भी महेंगी कार्स के शोकीन है तो आप इस कार को ले सकते है और आपके पेट्रोल के भी पैसे बच जाएंगे ।
Volvo की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम है Volvo XC40 Recharge यह एक इलेक्ट्रिक कार है और एसयूवी जैसी दिखती है मार्केट में कई इलेक्ट्रिक कार आ चुकी है इसको देखते हुए ही वॉल्वो ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर आए है
इस कार में आपको अच्छी लूकस डिजाइन देखने को मिलती है और यह कार कई फीचर से लेस है जिस से आप इस कार को लेने से न नहीं कर पाएंगे इस कार की प्राइस काफी ज्यादा है क्युकी आप इस कार की प्राइस में fortuner ले सकते हो अगर आप एक इलेक्ट्रिक और लग्शरी कार लेना चाहते है तो यह आपके लिए सही रहेगी।
Volvo XC40 Recharge Price and battery
volvo की इस कार की कीमत 55 लाख रुपए है दोस्तों इस कार में कई शानदार फीचर दिए गये है जो इसको महेंगी इलेक्ट्रिक कार बनती है साथी ही यह कार safe कार है जिसको 5 star रेटिंग मिली हुई है saftey के मामले में यह कार आपको सिर्फ एक variants में ही देखने को मिलेगी मॉडल के हिसाब से आपको इस कार में टॉप मॉडल और base मॉडल देखने को मिलेगा।
इस कार में आपको Battery Capacity 78Kwh की बैटरी कपैसिटी देखने को मिलती है एक बार में चार्ज होने पर 418 km तक चलती है। आप इस कार से एक लंबा सफर तय कर सकते है एक बार में और आपको पेट्रोल का भी खर्चा बच जाएगा
Specification of Volvo XC40 Recharge
Max Power (bhp@rpm) | 402.30bhp |
Max Torque (nm@rpm) | 660Nm |
Seating Capacity | 5 |
Range | 418 |
Boot Space (Litres) | 414l |
Body Type | SUV |