आप सभी जानते हो टाटा मोटर्स शानदार कार बनाने के लिए जानी जाती है टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लेकर आई है जिनमे से एक है Tata Tigor EV यह कार एक बजट कार है। और शानदार लूकस और डिजाइन के साथ आती है और इस कार में शानदार फीचर भी देखने को मिलते है।
आज हम इस कार के बारे में जानने वाले है यह कार आपके लिए है या फिर नहीं इस कार की कीमत क्या है और यह कार कैसी चलती है इसकी बैटरी इसकी चलने की छमता कितनी है।
Tata Tigor EV car price
यह एक बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जो की एक लो बजट कार है जिसे एक आम आदमी भी ले सकता है यह कार बैटरी से चलती है और इसकी चलने की छमता इसकी बैटरी पर निर्भर करती है। इस कार का प्राइस Rs.12.49 – 13.64 Lakh रुपए तक है यह कार इलेक्ट्रिक कार में काफी सस्ती है
इसके प्राइस के हिसाब से बात करे तो आपको हर बो फीचर देखने को मिल जाएगा जो इसके प्राइस के हिसाब से है इसका लूकस और डिजाइन काफी शानदार है आपको इसके अंदर अच्छा खासा स्पेस दखने को मिल जाएगा जिस से आपको सीट पर बेठने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप comfart ड्राइव ले सकते है।
Battery Capacity
इस कार की Battery Capacity भी शानदार देखने को मिल जाती है 26 kWh की बैटरी देखने को मिलती है जो की इसके प्राइस के हिसाब से सही है यह कार एक बार में 306 कम तक जा सकती है। इस कार में बेठने की छमता 5 लोगों की है यह 5 सीटर कार है साथ ही यह ऑटोमैटिक Transmission के साथ आती है।
Tata Tigor variants
यह कार आपको 4 variants में देखने को मिलती है और इस से कुसटॉमर्स के लिए अधिक ऑप्शन हो जाते है की बह कॉनसी कार लेना चाहते है। इसके हर variants के प्राइस की बात करे तो अलग अलग है आपको इन 4 variants में से जो variants अच्छा लगे आप ले सकते है
- Tigor EV XE – यह variants आपको Rs.12.49 Lakh* रुपए तक का मिलेगा
- Tigor EV XM – यह variants आपको Rs.12.99 Lakh* रुपए तक का मिलेगा
- Tigor EV XZ Plus – यह variants आपको Rs.13.49 Lakh* रुपए तक का मिलेगा
- Tigor EV XZ Plus Dual Tone – यह variants आपको Rs.13.64 Lakh* रुपए तक का मिलेगा
Specification of Tata Tigor EV
Max Power (bhp@rpm) | 73.75bhp |
Max Torque (nm@rpm) | 170nm |
Seating Capacity | 5 |
Range | 306 |
Boot Space (Litres) | 316 |
Body Type | Sedan |
Ground Clearance Unladen | 172 |
टाटा की यह नई इलेक्ट्रिक कार है और यह कार लो बजट कार है जो 12 लाख रुपए से स्टार्ट होती है और 13 लाख 99 हजार तक जाती है यह टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।