अपने काभी दुनिया की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार देखी है नहीं देखी तो आज हम आपको इस कार के बारे में बताने वाले है जिस जानकार अपकी भी जानकारी अधिक हो जाएगी इलेक्ट्रिक कार के बारे में दोस्तों इस कार का नाम है Strom Motors R3 यह world smallest इलेक्ट्रिक कार है और यह कार काफी सस्ती भी है।
यह कार मारुति alto से भी सस्ती कार है अगर आज के समय भी इलेक्ट्रिक कार का प्राइस काफी हाई है जिस से इलेक्ट्रिक कार आम लोगों से अभी काफी दूर है लेकिन यह कार काफी सस्ती है जो आपको इलेक्ट्रिक कार का मजा देगी।
Strom Motors R3 Price
इस कार का प्राइस काफी कम है यह कार Rs.4.50 Lakh* रुपए की है आपको लगी न यह कर सस्ती इस कार में सिर्फ 2 डोर्स है और इसके अंदर सिर्फ दो ही लोग बेठ सकते है
यह कार काफी सस्ती होने के साथ इसमे कई सारे फीचर है जो इस कार को अनोखा बनाते है जिस से यह कर दूसरी कार्स से काफी अलग दिखाई देती है यह कार एक डिबे के आकार की है जिसमे सिर्फ दो लोगों के बेठने की जगहा है।
यह कार एक बार में 200 km तक चल सकती है जो की काफी सही है इसके प्राइस को देखते हुए आप इस कार से एक बार में 200 km का सफर तय कर सकते है ।
आपको बता दे इस कार की बुकिंग अभी जारी है आप इस कार को अपने किसी नजदीकी showroom में जा कर इसको बुक कर सकते है इस कार को बुक करने के लिए आपको सिर्फ 10,000 रुपए की जरूरत होगी और इस कार को आप घर ल सकते है।
Specification of Strom Motors R3
Max Power (bhp@rpm) | 20.11bhp |
Max Torque (nm@rpm) | 90 Nm |
Seating Capacity | 2 |
Range | 200Km |
Boot Space (Litres) | 300 |
Body Type | Hatchback |