MG ZS EV भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार है जो की MG कंपनी द्वारा बनाई गई है है यह कार एक इलेक्ट्रिक कार है जो की चार्जिंग और बैटरी से चलती है अगर एस कार की बात करे तो यह कार इलेक्ट्रिक वहइकल में नई कार है यह कार आपको अच्छे प्राइस में देखने को मिल जाएगी।
यह इलेक्ट्रिक कार लोगों दिल में अभी जगहा नहीं बनाई पाई है इलेक्ट्रिक कार अभी एक नई टेक्नॉलजी है और यह एक शानदार बिकल्प भी पेट्रोल और डीजल बहनों का जिस से पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा।
मार्केट में काफी इलेक्ट्रिक कार आ चुकी है यह भी उन में से एक है आज हम आपको इस कार के फीचर और लूकस के बारे में बताने वाले है और इस इलेक्ट्रिक कार के प्राइस के बारे में भी बतयएंगे।
Key Specs of MG ZS EV
Battery Capacity
इस कार की Battery Capacity की बात करे तो आपको 50.3 kWh की बैटरी मिल जाती है इस इलेक्ट्रिक कार में जो की आपको 461 km तक ले जा सकती है एक बार में जो की एक शानदार और long ड्राइव का अनुभब कर सकते है।
इस कार में आपको 5 सीट की बेठने के लिए मिलती है और आपको इस कार में ऑटोमैटिक Transmission भी मिलता है और आपको Permanent Magnet Synchronous Motor देखने को मिल जाएगी।
MG ZS EV Price
यह कार एक पेट्रोल कार की कीमत में देखने को मिलती है यह इसकी स्टार्टिंग कीमत Rs. 22.00 Lakh से चालू होती है और यह Rs. 25.88 Lakh तक चली जाती है। अगर आपको यह इलेक्ट्रिक कर आपको पसंद आती है तो आप ले सकते है
यह कार आपको 2 variants में देखने को मिल जाएगी इस कार में अभी के लिए सिर्फ 2 variants दिए है कंपनी इन्हे और अधिक करना चाहे तो फिलहाल कोई खबर नहीं है फिलहाल के लिए सिर्फ इस इलेक्ट्रिक कार में सिर्फ 2 variants दिए गये है
1. ZS EV Excite Automatic, Electric More than 2 months waiting Rs.22.00 Lakh*
2. ZS EV Exclusive Automatic, Electric Top Selling More than 2 months waiting Rs.25.88 Lakh*
Specification of MG ZS EV
Max Power (bhp@rpm) | 173.83bhp |
Max Torque (nm@rpm) | 280nm |
Seating Capacity | 5 |
Range | 461 |
Body Type | SUV |
यह MG की इलेक्ट्रिक कार है और यह कार 2 variants के साथ आती है ZS EV Excite Automatic, और ZS EV Exclusive Automatic इस कार कीमत 22 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक है। यह कार एक बार में 461 कम तक का सफर तय कर सकती है ।